लोक अदालत सम्पन्न, 2882 व्यक्ति हुए लाभान्वित
उज्जैन | नेशनल लोक अदालत 8 जुलाई को जिले में आयोजित की गई। इसके माध्यम से 2882 व्यक्ति लाभान्वित हुए। उज्जैन में लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.के.श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार व्यास संयोजक नेशनल लोक अदालत, श्री प्रमोद चौबे अध्यक्ष मण्डल अभिभाषक संघ, श्री पी.सी. पाटीदार प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री संजय सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री आशुतोष शुक्ल जिला रजिस्ट्रार/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के साथ-साथ समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अभिभाषक संघ के समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित थे। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कुल चार करोड़ 11 लाख 69 हजार 135 रूपये के अवार्ड पारित हुए।
नेशनल लोक अदालत में हजारों की संख्या में पक्षकारगण, आम नागरिक, लाभांवित हुए। विशेषकर नेशनल लोक अदालत में पारिवारिक प्रकृति के मामलों में जैसेः- पति-पत्नी, सास-बहु, मां-बेटे, व बहन-भाई के मध्य छोटे-छोटे विवादों के कारण बिखरे परिवारों को पुनः जोडने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महिला पुलिस परामर्श केन्द्र के परामर्शदाता श्रीमती वर्षा व्यास, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती दीपा यादव, श्रीमती उषा सोडानी, श्रीमती ममता सोनी आदि ने न्यायालय श्री राकेश मरावी, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के न्यायालय में उपस्थित होकर 10 पारिवारिक मामलों में काउंसलिंग कर, विवाद पूर्व समझौता (प्रीलिटिगेशन स्तर पर) निराकरण कराया। इसी प्रकार मान. श्री अमिताभ मिश्र, तृतीय अति.जिला न्यायाधीश महोदय, उज्जैन के न्यायालय में वर्षों से चले आ रहे भाई-बहन के मध्य निवास स्थान संबंधीं विवाद को आपसी सहमति एवं सद्भाविक माहौल, समझाईश देकर निराकरण कराया।