तीनों बसों पर आरटीओ की कार्रवाई, 6 हजार का जुर्माना वसूला
उज्जैन @ चैकिंग अभियान में लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद स्कूली वाहनों में मनमर्जी व अनियमितता जारी है। आरटीओ कार्यालय के निरीक्षक योगेंद्र राणा ने देवास रोड पर चैंकिंग के दौरान क्रिस्ट ज्योति स्कूल की तीन बसों में अनियमितता पाने पर इनसे 6 हजार रुपए जुर्माना वसूला। इनमें से एक बस क्रमांक एमपी 13सी 5576 में क्षमता से अधिक बच्चे थे, बाकी दो बस क्रमांक एमपी 13 पी0145 व एमपी 13सी 5546 के दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं थे। लिहाजा तीनों पर क्रमश: 2-2 हजार रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई।