बढ़ रहा है तापमान, नहीं है बारिश के आसार
Ujjain @ चार दिनों में दिन का तापमान सात डिग्री बढ़ चुका है। जिससे एक बार फिर उमस और गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया है। शहर में बना सिस्टम भी पूरी तरह आगे निकल चुका है, जिससे फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
लगातार चौथे दिन भी दिन के तापमान में उछाल बना रहा। बीते 24 घंटों में दिन में पारा दो डिग्री बढ़ गया। दिनभर 12 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवा चलने के बावजूद लोगों को उमस व गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहा। रात के तापमान में 0.2 डिग्री की मामूली कमी आई। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि शहर में बारिश के लिए बना सिस्टम अब आगे निकल चुका है। जिससे आगामी चार-पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। फिर से कोई सिस्टम सक्रिय होने पर ही बारिश हो सकेगी।