शिप्रा के जल की आज जांच करेंगे भोपाल के एक्सपर्ट
Ujjain @ गंभीर का पानी खत्म हो जाने के बाद अब शिप्रा से जलप्रदाय के चलते आज भोपाल के एक्सपर्ट पानी की जांच करेंगे। शिप्रा के पानी को लेकर नागरिकों में अभी भी आशंकाएं हैं। नागरिक शिप्रा का पानी पीने में उपयोग नहीं कर रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में भी यदि बारिश नहीं होती है तो स्थिति बिगड़ने के आसार हैं।
इसके चलते पीएचई अफसरों ने भोपाल के एक्सपर्ट्स से पानी की क्वालिटी की जांच कराने और पानी का रंग साफ करने के उपाय करने के लिए संपर्क किया है। आज शनिवार को एक्सपर्ट आएंगे। वे पानी की जांच कर ट्रीटमेंट बताएंगे। गौरतलब है कि अपर आयुक्त विशालसिंह चौहान की पहल पर इंदौर के एक्सपर्ट्स ने पानी की जांच कर नए फार्मूले से पानी साफ करने का सुझाव दिया था। इससे पानी का रंग कुछ हल्का हो गया था। शिप्रा का पानी भी गंभीर की तरह साफ हो जाए इसके लिए जतन किए जा रहे हैं।