top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीद बलराम जोशी की 18वीं पुण्यतिथि पर देंगे श्रध्दांजलि

शहीद बलराम जोशी की 18वीं पुण्यतिथि पर देंगे श्रध्दांजलि


उज्जैन। बलराम जोशी स्मृति मंच द्वारा शहीद बलराम जोशी की 18वीं पुण्यतिथि शहीद पार्क स्थित स्मारक पर 11 जुलाई मंगलवार को प्रातः 10 बजे श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित की जाएगी। 

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र पुरोहित एवं संयोजक श्री कमल चैहान ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी उज्जैन के जांबाज सेना के जवान अमर शहीद श्री बलराम जोशी जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान भारत मा की रक्षा के लिए दो भारत की रक्षा करते हुए शहादत कीएवं उज्जैन की गौरव गरिमा में अभिवृद्धि की। अमर शहीद बलराम जोशी की स्मृतियों को स्मरण करने एवं पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु उज्जैन शहर की महापौर श्रीमती मीना जोनवाल सभापति सोनू गेहलोत क्षेत्रीय पार्षद बुद्धि प्रकाश सोनी एवं श्री अनिल सिंह चंदेल एवं शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे। अमर शहीद बलराम जोशी के पिता श्री राधे श्याम जोशी एवं माता श्रीमती सरजू देवी जोशी का आत्मीय अभिनंदन किया जाएगा। पुष्पांजलि कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील एडवोकेट  हरदयाल सिंह ठाकुर, पंडित राजेश जोशी,पंडित गिरीश पाठक, मंगेश भुजाड़े  नें की है।

Leave a reply