top header advertisement
Home - उज्जैन << किस बांटकर दी जाएगी पं. ओम व्यास ओम को श्रध्दांजलि

किस बांटकर दी जाएगी पं. ओम व्यास ओम को श्रध्दांजलि


उज्जैन। उज्जयिनी की ख्याति को दुनियाभर में प्रसारित करने वाले हास्यदूत पं. ओम व्यास ओम की पुण्यतिथि 9 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे तरणताल स्थित पं. ओम व्यास के स्मारक पर अनूठे रूप में मनाई जाकर हास्यांजलि प्रदान की जाएगी। 

ओम हास्याय नमः संस्था के संयोजक स्वामी मुस्कुराके एवं पं. मुकेश जोशी ने बताया कि हास्याचार्य अलबेले कवि पं. ओम व्यास ओम की पुण्यतिथि पर हास्ययोग का कार्यक्रम कर हास्य व्यंग्य के फुहारों से आनंद की वृष्टि होगी। पुण्यतिथि के अवसर पर किस का भंडारा होगा। हास्य प्रेमियों को अमेरिकन एवं देशी स्टाईल का स्वादिश्ट किस दिया जाएगा। किस को सांवेर के अमेरिकन एवं देशी भुट्टे से स्वाष्टि बनाया जाएगा। स्वस्थ संसार जिम के संयोजक प्रेमसिंह यादव ने बताया कि पुण्यतिथि अवसर पर ख्याति प्राप्त कवि अशोक भाटी, नरसिंह इनानी, सुगनचंद्र जैन, राहुल शर्मा, सुरेन्द्र सर्किट एवं अरविंद सनन हास्य व्यंग्य की रचनाओं से गुदगुदाएंगे। स्वादिष्ट किस के लिय संजय, ओजस, तेजस, कविता, रंजना व्यास, सुरेन्द्र मालवीय, अजीत पोरवाल, पूर्व सभापति प्रकाश चित्तौड़ा, संदीप नागर ने हास्य प्रेमियों को आमंत्रित किया है। 

Leave a reply