top header advertisement
Home - उज्जैन << देना बैंक की नई शाखा का शुभारंभ, 4 करोड़ के ऋण वितरित

देना बैंक की नई शाखा का शुभारंभ, 4 करोड़ के ऋण वितरित


उज्जैन। देना बैंक फ्रीगंज उज्जैन शाखा के नवीन परिसर का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर 4 बजे बैंक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक विश्वरूप दास एवं अंचल प्रबंधक सुरेश गुप्ता उपस्थित थे। 

शाखा प्रबंधक पी एस ठाकुर के अनुसार बैंक अध्यक्ष अश्वनी कुमार के द्वारा 4 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गए। ग्राहकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ब्याज अनुदान का लाभ लें। उन्होंने नए परिसर में शाखा स्थानांतरित होने पर हर्ष व्यक्त किया। नए परिसर में ई लॉबी के विस्तार करने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर शहर की अन्य शाखा तिलकमार्ग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Leave a reply