top header advertisement
Home - उज्जैन << अच्छी वर्षा एवं अच्छी पैदावार के लिए किया बाबा महाकाल का पूजन

अच्छी वर्षा एवं अच्छी पैदावार के लिए किया बाबा महाकाल का पूजन



मंडी समिति अध्यक्ष के साथ समिति सदस्य पहुंचे महाकाल के दरबार
उज्जैन। अंचल में अच्छी वर्षा एवं खरीब की फसल की अच्छी पैदावार के लिए मंडी समिति अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने समिति सदस्यों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन पूजन कर अच्छी वर्षा एवं भरपूर पैदावार की कामना की।
बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार पानी की लम्बी खेंच एवं अल्प वर्षा से जिले के साथ ही सम्पूर्ण मालवा अंचल में किसानों के साथ ही आमजन भी चिंतित एवं परेशान है।
जिले सहित सम्पूर्ण मालवा अंचल में कईं जगह किसानों ने खरीब फसल की बुवाई कर दी है बारिश की खेंच के चलते जहां बोई हुई फसल मुरझाने लगी है वहीं कईं क्षेत्रों में अब तक बोनी नहीं हुई है जिससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें छाई हुई है किसानों के सुखद भविष्य की कामना को मंडी समिति ने महाकाल के चरणों में रखा। इस अवसर पर समिति सदस्य कन्हैयालाल मीणा, सदस्य प्रतिनिधि अशोक चैहान, कमल सिंह पटेल, कमल सिंह हीरावत आदि उपस्थित थे। यह जानकारी दीपक श्रीवास्तव एवं जीतेन्द्र तिवारी ने दी।

Leave a reply