कड़ाबीन 100 साल पुरानी परंपरा, प्रतिबंध बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर के कड़ाबीन पर प्रतिबंध का अभा हिंदू महासभा ने किया विरोध-मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र, रोक लगी तो सड़क पर उतरेंगे
उज्जैन। महाकाल बाबा की सवारी में कड़ाबीन पर आपत्ति लेने के कलेक्टर के निर्णय का अ.भा. हिंदू महासभा ने विरोध किया है।
महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषंिसंह चैहान के अनुसार जिला कलेक्टर संकेत भोंडवे हाल ही में उज्जैन में आए है और सवारी में कड़ाबीन की परंपरा 100 साल पुरानी है। कड़ाबीन सचेत करता है कि राजा नगर भ्रमण पर निकलने वाले हैं ऐसे में कड़ाबीन पर आपत्ति लेना हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाना है। कलेक्टर दूसरे धर्म के निकलने वाले जुलूसों में पाबंदिया लगाए जिनमें कई बार हिंसाए तक हो जाती हैं, जबकि आज तक कड़ाबीन के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ। मनीषसिंह चैहान ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा साथ ही यदि सवारी में कड़ाबीन पर कोई प्रतिबंध लगता है तो हिंदू समाज सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगा।
पहले भी कलेक्टरों ने मनमानी की, लेकिन सफल नहीं हुए
मनीषसिंह चैहान के अनुसार अधिकारी कुछ समय के लिए आते हैं और वर्षों की परंपराओं को बदलने का प्रयास करते हैं। ऐसे में 2007 में भी शाही सवारी में स्वागत मंच लगाने से तत्कालीन कलेक्टर ने रोका था जिसका उन्हें कड़ा विरोध सहना पड़ा और निर्णय वापस लेना पड़ा।