top header advertisement
Home - उज्जैन << राम जनार्दन मंदिर में हुआ ‘घंटा चोरी हो गया’ फिल्म का प्रमोशन

राम जनार्दन मंदिर में हुआ ‘घंटा चोरी हो गया’ फिल्म का प्रमोशन



फिल्म की सफलता के लिए चढ़ाया घंटा-14 जुलाई से प्रदेशभर के 50 शहरों में
होगी रीलीज-उज्जैन के कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में
उज्जैन। शहर के राम जनार्दन मंदिर में शुक्रवार को ‘घंटा चोरी हो गया’
फिल्म के कलाकारों ने फिल्म द्वारा घंटा चढ़ाया गया साथ ही यहां फिल्म
कलाकारों द्वारा फिल्म का प्रमोशन भी किया गया। 14 जुलाई से पूरे प्रदेश
के 50 से अधिक सिनेमाघरों में यह फिल्म रीलिज हो रही है। फिल्म में
उज्जैन के कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
प्रोड्यूसर विक्रमसिंह गुर्जर के अनुसार फिल्म को उज्जैन के नयापुरा, राम
जर्नादन मंदिर के साथ खारसोड़ा, गौतमपुरा, दंगवाड़ा, चंबल, चैरल, भोरेश्वर
मंदिर, इंदौर आदि स्थानों पर फिल्माया गया है। शुक्रवार को राम जर्नादन
मंदिर में फिल्म के प्रमोशन के साथ घंटा चढ़ाकर फिल्म की सफलता के लिए
कामना की। इस अवसर पर डायरेक्टर निर्भयसिंह चैधरी, कथाकार राघवेन्द्र
तिवारी, मोहम्मद आसिफ काजी, गौरव साध, मोहम्मद आसिफ काजी, वसीम अब्बास,
आनंद सिंह, निधि शर्मा, आनंदसिंह, विजय चैरसिया, मुशर्रफ काजी, पराग
खोंड, विशाल बैस, आदित्य ठाकुर, कमल गुर्जर, राज गुर्जर, हर्षल वर्मा,
शशिकांत मीना, एम कासिम परवेज आदि उपस्थित थे।
हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी घंटा चोरी हो गया
विक्रमसिंह गुर्जर के अनुसार घंटा चोरी हो गया रामगड़ गांव के एक अति
प्राचीन मंदिर में लटके उस चांदी के घंटे की कहानी है जिसे गांव के दो
दिग्गज ठाकुरों के परदादा ने उस वक्त चढ़ाया था जब गांव में भयंकर
मुसीबतें आया करती थीं। ये घंटा रातों रात चोरी कर लिया जाता है और एक
बार फिर मुसीबतें इस गांव को आ घेरती हैं। लेकिन इससे बड़ी मुसीबत तो तब आ
खड़ी होती है जब दोनों ठाकुरों में होड़ लग जाती है कि अब हम सोने का घंटा
मंदिर में चढ़ायेंगे। इन दोनों के बीच जमकर घमासान शुरू हो जाता है और
पंचायत के फैसले पर जब सोने का घंटा लाकर मुहुर्त के इंतजार में पंडित के
घर रखा जाता है तो उसी रात सोने का घंटा भी चोरी हो जाता है और पंडित
बुरी तरह फस जाता है। इस लाखों के घंटे को ढूंढने में पंडित और उसके साथी
पूरे गांव में भगदड़ मचाते हैं, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर
देगी। इस फिल्म में एक्शन, इमोशन, काॅमेडी, रोमांस के साथ भरपूर ड्रामा
है जो दर्शकों को बहुत भाएगा।

Leave a reply