उत्तरप्रदेश के जनप्रतिनिधियों ने किये महाकाल दर्शन
उज्जैन। उत्तरप्रदेश के बरेली विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेन्द्रसिंह पाल एवं शाहपुर पुवाया जिला शाहजहापुर के विधायक तेजराम शुक्रवार को सपरिवार उज्जैन महाकाल दर्शन करने पहुंचे। दर्शन उपरांत कछवाय निवास पर विधायकगणों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनील कछवाय, नरेन्द्र कछवाय आदि ने महाकाल की तस्वीर भेंटकर सभी का सम्मान किया। यह जानकारी सावन कछवाय ने दी।