किसान मुक्ति यात्रा उज्जैन पहुंची, नेताओं ने कहा-कर्ज माफी नहीं कर्ज मुक्ति चाहिए
Ujjain @ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में मंदसौर से दिल्ली तक 6 जुलाई से 18 जुलाई तक किसान मुक्ति यात्रा निकाली जा रही है। ऐसे में आज यात्रा उज्जैन पहुंची। जिसके बाद एआईकेएससीसी के किसान नेताओं ने प्रेसवार्ता कर सरकार पर तीखा हमला बोला और अपनी मांगे रखी।
उन्होंने बताया कि एआईकेएससीसी के किसान नेताओं ने यात्रा में शहीद किसानों को श्रद्धाजलि दी। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने किसान नेताओं को श्रद्धाजंलि देने से रोका और गिरफ्तार कर दलोदा अनाजमंडी में कैद कर दिया। किसान नेता वीएमसिंह ने कहा कि अगले साल 6 जून 2018 को किसानों की आत्महत्या की बरसी पर स्मारक बनाया जाएगा। डॉ. सूनील मंगलम् ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को तस्कर कहा है उन्हें किसानों से माफी मांगना चाहिए। साथ ही 600 किसानों पर दर्ज मुकदमें को वापस लेना चाहिए। वहीं योगेन्द्र यादव ने कहा कि हमें कर्ज माफी नहीं कर्ज मुक्ति चाहिए। किसान देश को हर साल ढाई लाख करोड़ रूपए कर्ज देता है। हमें सरकार से वहीं वापस चाहिए। इस दौरान एआईकेएससीसी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।