कालिदास अकादमी में सूफियाना कव्वाली आज
उज्जैन @ मप्र उर्दू अकादमी, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार शाम कालिदास अकादमी में सूफियाना कव्वाली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुंबई आैर जावरा के कव्वाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहंदी के अनुसार संकुल हॉल में शाम 7.30 बजे से सूफियाना कव्वाली कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम में सूफियाना कव्वाली में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कव्वाल उस्ताद मुनव्वर मासूम (मुंबई) आैर अब्दुल कबीर भूरे कव्वाल (जावरा) प्रस्तुतियां देंगे।