top header advertisement
Home - उज्जैन << महिलाओं ने सीखा ‘जीवन को कैसे सुंदर बनाएं’

महिलाओं ने सीखा ‘जीवन को कैसे सुंदर बनाएं’



उज्जैन। खाराकुआ स्थित सागर आराधना भवन में नवकार सेवा संस्थान द्वारा जीवन को कैसे सुंदर बनाए विषय पर शिविर का आयोजन किया। साध्वी मुक्तिदर्शना महाराज ने महिलाओं को संबोधित किया।
संस्था अध्यक्ष नीता जैन के अनुसार शिविर में 180 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की प्रायोजक बिंदु, प्रमिला रेखा कंकरेचा थी। इस शिविर में संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a reply