शिविर में समझाया मधुमेह की रोकथाम एवं उपचार
उज्जैन। डाइबिटिक केयर ग्रुप के सदस्यों का शिविर इंदौर रोड़ स्थित पारस ट्रेडर्स पर सम्पन्न हुआ। शिविर में इंदौर माधवबाग क्लीनिक (महाराष्ट्र की एक संस्था) के म.प्र. हेड गम्भीर एवं डॉ. वाणी द्वारा मधुमेह की रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। हृदय रोग के पेशेंट्स को भी परामर्श दिया गया। 50 लोगो की निःशुल्क मधुमेह की जाँच की गई।