अल्फाबेट अकेडमी का शुभारम्भ कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन। कॅरियर के विभिन्न आयामों की जानकारी एवं बच्चों को शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ाने के उद्देश्य के साथ पीएससी अकादमी द्वारा अपनी अनुशंगी संस्था अल्फाबेट अकेडमी का शुभारंभ भागसीपुरा क्षेत्र में हुआ।
उक्त शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री पारसचन्द्र जैन थे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे द्वारा की गई। अतिथि व्याख्याता जिला आबकारी अधिकारी डाॅ. शादाब अहमद सिद्दीकी थे। विशेष अतिथि के रुप में पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, सुल्तान शाह लाला, पार्षद बुद्धिप्रकाश सोनी, राजेश पण्ड्या संचालक फ्यूचर विज़न काॅलेज, पार्षद मुज़फ्फर हुसैन, पार्षद ज़फ़र सिद्दीकी, रहीम लाला, मीना नारायण बाथवी मंचासीन थे। स्वागत भाषण निदेशक नईम खान द्वारा दिया गया और संचालन रश्मि बजाज द्वारा किया गया। पीएससी अकादमी के निदेशक नईम खान ने बताया कि यह शुभारम्भ कार्यक्रम पीएससी अकादमी द्वारा आयोजित अब तक के समस्त कार्यक्रमों से भिन्न प्रकृति लिये हुए था। इस कार्यक्रम में सामने बेठा हुआ वर्ग उन पालकों का था जो अपने बच्चों में प्रारम्भ से ही एक बेहतर शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी बोना चाहते थे। इसलिये इस कार्यक्रम में भाषणों का स्थान व्यवस्थित कक्षा ने ले लिया था जिसमें सभी अतिथियों द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा की गुणवत्ता पर मार्गदर्शन दिया
गया।
मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री माननीय पारस जैन ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार आ रहा है और यह हमारी समुची शिक्षा प्रणाली के लिये अच्छा और सकारात्मक संकेत है। मैं आशा करता हूं कि अल्फाबेट अकेडमी बच्चों को इस रुप में तैयार करेगी कि वे भविष्य में देश के नीति नियोजक बनें।
म.प्र.जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप जी पाण्डे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नई पीढ़ी को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना देश सेवा के विभिन्न रुपों में एक महत्वपूर्ण साधना है। अल्फाबेट अकेडमी ने यह चुनौतीपूर्ण कार्य स्वीकार कर प्रशंसनीय पहल की है। मैं अल्फाबेट अकेडमी परिवार को उनकी इस नई शुरुआत के लिये असीम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
अतिथि व्याख्याता जिला आबकारी अधिकारी डाॅ.शादाब अहमद सिद्दीक़ी के अनुसार पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक शिक्षा पर सर्वाधिक ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है क्योंकि यही समय है जब बच्चे में असीमित संभावनाएं निहित होती हैं। उन्होंने बच्चों पर पढ़ाई के लिये दिये जाने वाले अतिरिक्त तनाव को समय से पूर्व रसायनों के प्रयोग से फलों को पकाने के प्रयोग से समझाया।
कार्यक्रम का संचालन मेडम रश्मि बजाज द्वारा किया गया। स्वागत भाषण अकादमी निदेशक श्री नईम खान द्वारा दिया गया। अतिथि परिचय इंजीनियर सरफराज़ कुरैशी द्वारा दिया गया तथा आभार शिक्षिका श्रीमती गीता अग्रवाल ने माना। इस अवसर पर सर्वश्री जाकिर खान, पंकज चांदोरकर, सलीम देहलवी, शकील सिद्दीकी पटवारी, ललित चैहान, रईस सिद्दीकी पटवारी, आदर्श जैन, रशीद खान, श्रीमती हेमलता मेहता, सिराज अहमद सिराज एडव्होकेट, श्रीमती सारिका तिवारी, इकबाल उस्मानी, राजेश भीमावद, मन्सूर हुसैन, इंजी.आरिफ़ क़ाज़ी, ज़ाहिद नूूर खान, तनवीर शेख एडव्होकेट, ज़मीर अब्बास, समीर उल हक़, आज़म शेख और बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।