top header advertisement
Home - उज्जैन << ईद मिलन समारोह में नजर आई गंगा जमुनी तहजीब

ईद मिलन समारोह में नजर आई गंगा जमुनी तहजीब


उज्जेन। शहर में गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाते हुए सर्वधर्म समभाव समिति द्वारा नागझिरी में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू-मुस्लिमजन मौजूद रहे। 

इस अवसर पर अध्यक्ष मो. इकबाल गांधी, उपाध्यक्ष छोटू कुरैशी, उपाध्यक्ष लतीफ पठान, कैलाश चैहान, अबरार कुरैशी, जाकिर मंसूरी, कमालउद्दीन कुरेशी का मुख्य सहयोग रहा। अतिथि स्वागत बंशीलाल, संजय बोहरा, शाहिद कुरैशी, जावेद डिप्टी ने किया। संचालन सिराज एहमद सिराज ने किया। आभार बादलसिंह चैहान ने माना। 

Leave a reply