महाकाल मंदिर में उपयोग के लिए कलेक्टर को भेंट की कपड़े की थैलियां
उज्जैन। पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा महाकाल मंदिर में कलेक्टर संकेत भोंडवे को कपड़े की थैलियां पाॅलीथीन के विकल्प के रूप में उपयोग करने के लिए प्रदान की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मंदिर के साथ ही पूरे शहर में लोगों को कपड़े की थैलियों का ही उपयोग करना चाहिये। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष डाॅ. विमल गर्ग, श्याम माहेश्वरी, पुष्पा चैरसिया, प्रहलाद वर्मा, मंदिर प्रशासक एसएस रावत एवं पंडे पुजारी उपस्थित थे।