top header advertisement
Home - उज्जैन << 50 हजार वर्गफीट तालाब के आसपास रौपे 151 पौधे

50 हजार वर्गफीट तालाब के आसपास रौपे 151 पौधे



उर्जा मंत्री एवं सांसद के आतिथ्य में हुआ मंडी प्रांगण स्थित तालाब के समीप पौधारोपण
उज्जैन। कृषि उपज मंडी समिति द्वारा गुरूवार को मंडी प्रांगण में नवनिर्मित तालाब के समीप आठ फीट से अधिक ऊंचाई के पीपल, नीम, कदम्ब एवं करंज के 151 पौधें रौपे गए। उर्जा मंत्री पारसचन्द्र जैन एवं सांसद डॉ. चिंतामणी मालवीय के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण समारोह संपन्न हुआ।
मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया कि मंडी प्रांगण में 50 हजार वर्ग फीट में नवीन तालाब का निर्माण किया गया है जिसमें वर्षा का पानी एकत्र होगा। जिससे भूजल के पानी के लेवल में वृद्धि होगी। नवनिर्मित तालाब के आसपास सघन रूप से ग्रीन बेल्ट विकसित किया जा रहा है। नवनिर्मित तालाब में जमा पानी से मलेरिया एवं डेंगू के मच्छर पैदा न हो सके इस दृष्टि से तालाब के पानी में गम्बुसिया प्रजाति की मछली को छोड़ा गया। पौधारोपण कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, के.एन. त्रिपाठी संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड, मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, मंडी समिति के सदस्य रघुनन्दन पाटीदार, मुकेश हरभजनका, कन्हैयालाल मीणा, सदस्य प्रतिनिधि शोभाराम मालवीय, अशोक चैहान, भंवरसिंह राठौड़, कमलसिंह हिरावत, कमलसिंह पटेल, सतीश राजवानी, व्यापारी एसोसिएशन के दिलीप गुप्ता, जीतेन्द्र अग्रवाल, प्रकाश तल्लेरा, हजारीलाल मालवीय, राजेन्द्र राठौर, पार्षद करूणा आनंद जैन एवं मंडी सचिव ओ.पी.शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a reply