किसान संदेश यात्रा का समापन ग्राम पंथ पिपलई में हुआ
उज्जैन । राज्य शासन की किसान हितैषी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी आमजन को देने के लिए 27 जून से 6 जुलाई तक सभी विधायकों के नेतृत्व में किसान संदेश यात्रा निकाली गई थी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथी से उनकी जयंती तक आयोजित उज्जैन दक्षिण यात्रा का समापन ग्राम पंथ पिपलई में किया गया। इस अवसर पर कार्यकम में मुख्य अतिथि श्री नेमीचंद जी, विशेष अतिथि रुप पमनानी, इकबाल सिंह गांधी थे। अध्यक्षता डॉ. मोहन यादव ने की। जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष लालसिंह भाटी भी उपस्थित थे।
विधायक डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश पयर्टन विकास निगम द्वारा लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से पंथ पिपलई, लिंबा पिपलिया, चंदुखेड़ी व तालोद में मंदिरों का कार्य चल रहा है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा 11 लाख की लागत से हनुमान मंदिर पंथ पिपलई सौंदर्यिकरण कार्य की मंजूरी दिलाई गई है। इस निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी 6 जुलाई को किया गया।