पति पर पत्नी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का आरोप
लड़की के पिता ने की एसपी को शिकायत-विवाह के बाद से ही पति दे रहा था मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना
उज्जैन। आगर रोड़ नाका निवासी अंतरसिंह पिता दरयावसिंह चैधरी ने उमेशसिंह सेंगर पर उनकी पुत्री पूजा की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है। एसपी को शिकायत कर कहा कि 26 जून 2017 से मेरी पुत्री पूजा का कहीं कोई पता नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि उमेशसिंह सेंगर द्वारा मेरी पुत्री पूजा की हत्या कर मृत शरीर को कहीं ठिकाने लगा दिया है व सेंगर द्वारा थाना माधवनगर में झूठी गुमशुदगी दर्ज करवा दी है। वह रोजाना मेरे घर व मेरे दवाखाने के आसपास व मेरे सुरासा वाले मेडिकल के आसपास गुंडों को लेकर चक्कर लगा रहा है और मुझे व मेरे बेटे को डरा धमकाने का प्रयास कर रहा है। जिससे मेरे परिवार के लोगों को जान का खतरा बना हुआ है।
अंतरसिंह चैधरी के अनुसार उनकी बेटी पूजा चैधरी को उमेशसिंह सेंगर पिता लालूसिंह सेंगर निवासी 189 लक्ष्मीनगर तीन ईमली चैक ने बहला फुसलाकर 12 फरवरी 2015 को आर्यसमाज में मेरी बिना अनुमति के विवाह कर लिया जबकि पूर्व में भी सेंगर द्वारा अभिलाषा नामक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था, अभिलाषा ने एक लड़की को जन्म भी दिया था। बाद में अभिलाषा को छोड़कर मेरी पुत्री पूजा को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसका जीवन बर्बाद कर दिया। पूजा से विवाह के बाद से ही हम अभिभावकों से मिलना जूलना व बातचीत बंद कर दिया है। अंतरसिंह ने बताया मैं एक चिकित्सक हूं और मेरी पुत्री पूजा ने एमएससी तक शिक्षा प्राप्त की है, पूजा शिक्षित होकर वयस्क बालिका है इस कारण पूजा द्वारा उठाये गये कदम को हमने स्वीकार कर लिया था। पूजा के साथ सेंगर द्वारा हमेशा मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की जाती रही। एक बार माधवनगर महिला थाने से पूजा को मैं अपने साथ अपने घर ले आया था उस दौरान मुझसे पूजा ने कहा था कि मेरे खिलाफ तू गयी या मेरी बात नहीं मानी तो मैं तेरे माता-पिता भाई किसी की भी हत्या करवा दूंगा। तू जानती नहीं कि मेरी कितनी उंची राजनीतिक व अधिकारिक पहुंच है। उस समय पूजा ने मुझसे कहा था कि मैने प्रेम विवाह करके बहुत बड़ी गलती की है। मैं सेंगर के साथ खुश नहीं रह पाउंगी। यह व्यक्ति मुझे कभी भी जान से मार डालेगा। इसके घर का इतिहास भी यही है, इसके पिता ने भी इसकी माता की हत्या की है। परंतु मैने पूजा तथा सेंगर को समझा बुझाकर नोटरी कर लिखापढ़ी कर पूजा को सेंगर के साथ भेज दिया। लेकिन नोटरी की शर्तों का भी सेंगर ने पालन नहीं किया। पूजा के पिता ने बताया कि इन सब कारणों से स्पष्ट होता है कि पूजा ने किसी विशेष दबाव के चलते उमेशसिंह सेंगर से प्रेम विवाह किया होगा। अगर पूजा दिन से सेंगर से प्रेम विवाह करती तो इस प्रकार की घटनाएं बार-बार घटित नहीं होती। मेरे द्वारा बीच-बीच में कई बार पूजा के बारे में उसके हाल-चाल जानना चाहा परंतु उमेशसिंह सेंगर ने मुझे पूजा से मिलने व बात करने का अवसर नहीं दिया। अंतरसिंह चैधरी ने एसपी को शिकायत कर मांग की कि उमेशसिंह सेंगर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करवाई जाए कि पूजा की हत्या की साजिश का पर्दाफाश करे और सेंगर को कानूनन सजा दिलवाई जाए।
उमेश के खिलाफ पूजा ने दर्ज कराये प्रकरण
कुछ समय पश्चात पूजा ने महिला थाने में उमेशसिंह सेंगर के विरूध्द 24 मई 2015 को दहेज प्रताड़ना का प्रकरण धारा 498-ए, 323, 294, 506 का प्रकरण पंजीबध्द करवाया था। इसके बाद पुनः 25 अक्टूबर 2015 को पुनः पूजा ने अपने पति उमेशसिंह सेंगर के खिलाफ धारा 323, 294, 506 का प्रकरण पंजीबध्द करवाया।
जहर पीकर दी जान देने की कोशिश
उमेशसिंह सेंगर की प्रताड़ना से पूजा के द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया जा चुका है जिसका इलाज पाटीदार हाॅस्पिटल में हुआ तथा माधवनगर पुलिस द्वारा जांच की गई। पूजा की गुमशुदगी भी माधवनगर थाने में 4 बार दर्ज हो चुकी है।