कलेक्टर ने आज पूरा समय मंदिर में बिताया
भोजन प्रसादी निःशुल्क अन्नक्षेत्र में ग्रहण की
उज्जैन । श्रावण-भादों मास में भगवान महाकाल की सवारियां और नागपंचमी पर्व होने के कारण व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने गुरूवार 6 जुलाई का पूरा दिन महाकाल मंदिर में बिताया और अलग-अलग बैठकें आयोजित कर संबंधितों को दिश निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठकों की व्यस्तता को देखते हुए उन्होंने भोजन प्रसादी भी महाकाल प्रवचन हॉल में संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में ग्रहण की। भोजन प्रसादी के समय कलेक्टर के साथ प्रशासक श्री एस.एस. रावत एवं सहायक प्रषासक सुश्री प्रीति चैहान ने भी भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान कलेक्टर ने निःशुल्क अन्नक्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।