top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने प्रषासक कार्यालय में अधिकारियों की ली बैठक

कलेक्टर ने प्रषासक कार्यालय में अधिकारियों की ली बैठक


टी.एल. की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों

 

            उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने श्रावण-भादों मास में भगवान महाकाल की निकलने वाली सवारियों और नागपंचमी पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में दोपहर से शाम तक अलग-अलग बैठकें लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अधिकारियेां को निर्देष दिये कि प्रशासक द्वारा प्रति बुधवार को ली जाने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, अन्यथा अनुपस्थित होने की दषा में संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यावाही की जावेगी। बैठक में वित्त विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वह वित्त विभाग के नियमों के अनुसार मंदिर के प्रकरणों का निपटरा किया जाये। 

      कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आम श्रद्धालुओं से अपील की है कि भगवान महाकाल की शयन आरती और संध्या आरती भी इतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी की भस्मार्ती इसलिए संध्या आरती और शयन आरती का भी लाभ लिया जाये। महाकाल मंदिर में चढने वाले दूध की अनिवार्य रूप से खाद्य विभाग के अधिकारी जांच करें, जांच के दौरान गलत होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। 

Leave a reply