महाकाल मंदिर के आस-पास डेढ़ माह नो व्हीकल झोन रहेगा
श्रावण माह में मांस की दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा
सवारियों में डी.जे. पर रोक
कलेक्टर की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
उज्जैन । श्रावण-भादों मास में भगवान महाकाल की सवारियाँ निकाली जायेंगी एवं नागपंचमी पर्व मनाया जायेगा। आम श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के दर्षन एवं सवारी में भक्तों को दर्षन देने के लिए पालकी में विराजित भगवान महाकाल के आसानी से दर्षन हो सके इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावेगी। व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 6 जुलाई को महाकाल मंदिर के प्रषासक कार्यालय में अलग-अलग बैठकें लेकर आवष्यक दिषा निर्देश संबंधितों को दिये। कलेक्टर ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक लेकर निर्णय लिया कि महाकाल मंदिर के आस-पास 8 जुलाई से डेढ़ माह तक नो व्हीकल झोन रहेगा। श्रावण माह में दौलतगंज से महाकाल मंदिर और हरीफाटक ओवर ब्रीज बेगमबाग से कोट मोहल्ला तक के रास्ते में पडने वाले मांस की दुकानों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार बैठक में महाकाल की प्रत्येक सवारियों में डी.जे. पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह सवारी मार्ग में तय किये जाने वाले पांईटों पर ही तोपची अपनी तोप चलायेंगे।
श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों निर्वहन करने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समनवय से सौंपे गये कार्यो को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करने को कहा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये है कि वह प्रथम सवारी से सवारी मार्ग पर आवष्यक बैरीकेट्स लगाये जायें। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये सवारी मार्ग में विद्युत तारों को व्यवस्थित किया जाये, साथ ही मार्ग में केवल लाईन आदि को भी ठीक किया जाये, ताकि सवारी मार्ग में बाधा उत्पन्न न हो सके। दूरसंचार विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि सवारी मार्ग में टेलीफोन के तार आदि को सुव्यवस्थित किया जाये। रामघाट पर सवारी में चलने वाले हाथी के लिए अलग से बैरीकेट लगाने के निर्देष दिये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त से कहा गया है कि वह सवारी मार्ग के जर्जर भवनों का अपने इंजिनियरों से सर्वे कराकर चिन्ह्ति किया जाये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये है कि वह गतवर्षानुसार के अलावा इस वर्ष रेल्वे स्टेषन, बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल सेन्टर आवष्यक दवाई एवं एम्बुलेन्स को तैनात किया जाये। महाकाल मंदिर के आस-पास के रहवासियांे के वाहनों के लिए उन्हें पास जारी करने के निर्देष दिये, ताकि वह अपने वाहन अपने घरों तक ला सकेंगे। महाकाल मंदिर में सेवा देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान अलग से चयनित किया जायेगा। शीघ्र इसके लिए स्थान निर्धारित किया जायेगा। कावडियों की महाकाल मंदिर में प्रवेष व्यवस्था अलग से निर्धारत की जावेगी। कलेक्टर ने समस्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा महाकाल मंदिर के समस्त सेवकों को निर्देषित किया है कि वह आपसी समनवय से अपनी सेवाएं दें। उन्होने कहा कि महाकाल मंदिर की सफाई, सुरक्षा एवं सौन्दर्यीकरण में हम सब की सोच बेहतर होना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि श्रावण माह में मंदिर के आस-पास खाद्य सामग्री के स्टॉल जैसे- फरियाली खिचडी आदि शंख द्वार से बेगमबाग कॉलोनी की ओर लगाई जाये। इस संबंध में मंदिर के कर्मचारी ई-रिक्षा से सतत प्रचार-प्रसार किया जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस. वर्मा ने डी.जे. के प्रतिबंध के निर्णय पर संबंधित पुलिस अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी से कहा कि वह शीघ्र उज्जैन शहर के समस्त डी.जे. वाले मालिकों की बैठक बुलाई जाकर उन्हें इस संबंध में निर्देशित किया जाये कि सवारी में जिला प्रषासन के द्वारा डी.जे. बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। बैठक के प्रारंभ में प्रषासक श्री एस.एस. रावत ने बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की ओैर श्रावण मास की सवारियों की व्यवस्था तथा नागपंचमी पर्व की व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया।
बैठक में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के अलावा महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, डॉ. रामेश्वर दास, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, ए.एस.पी. श्री विनायक शर्मा, एस.डी.एम. श्री क्षितिज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री तथा संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।