top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशक्त विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन प्रेषित होंगे

निःशक्त विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन प्रेषित होंगे


 

उज्जैन । निःशक्त विद्यार्थियों के लिये भारत शासन ने वर्ष 2016-17 से छात्रवृत्ति योजना संचालित की है जिसमें बेहतर आर्थिक मदद का प्रावधान रखा गया है। निःशक्त छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगे। इसके लिये सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in प्रारम्भ कर दिया गया है।

जिन छात्रों को वर्ष 2016-17 के शैक्षणिक सत्र में यह छात्रवृत्ति मिली है, उन्हें अगली कक्षा में अध्ययनरत होने पर इसी छात्रवृत्ति के लिये नवीनीकरण कराना होगा और इसके लिये आवेदन कर सकते हैं। नवीनीकरण के लिये आवेदन देने की अंतिम अतिथि 31 जुलाई 2017 रखी गयी है।

Leave a reply