सार्वजनिक भवनों में रैम्प निर्माण कराने के निर्देश
उज्जैन । दिव्यांगजनों की सुविधा के लिये सभी सार्वजनिक भवनों एवं स्थानों पर रैम्प की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त सार्वजनिक भवनों एवं स्थानों को दिव्यांगों के लिए बाधा रहित करने के निर्देश हैं। जिन कार्यालयों से संबंधित स्थलों में रैम्प का निर्माण कर लिया गया है उसकी जानकारी प्रस्तुत करने तथा शेष बचे स्थानों पर प्राथमिकता से रैम्प निर्माण कराने निर्देश दिये गये हैं।