नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 जुलाई को
उज्जैन । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायालय उज्जैन सहित सभी तहसील न्यायालयों पर आगामी 8 जुलाई को नेशनल लोक अदालतों का आयोजन किया जायेगा। जिला न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत के लिये कुल 26 खण्डपीठें गठित की गई हैं। जिला न्यायालय में 13, तहसील न्यायालय नागदा, बड़नगर तथा महिदपुर में तीन-तीन तथा तहसील न्यायालय खाचरौद व तराना में दो-दो खण्डपीठें गठित की गई हैं।
लम्बित एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का अधिकाधिक निराकरण कर पक्षकारों व आम नागरिकों को अधिकाधिक लाभ के उद्देश्य से जिले में कुल 26 खण्डपीठें गठित की गई हैं। न्यायालयीन लम्बित प्रकरणों के साथ-साथ प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निराकरण होगा। प्रीलिटिगेशन स्तर पर मामलों का ज्यादा निराकरण हो, इसके लिये पृथक-पृथक खण्डपीठें गठित की गई हैं। नेशनल लोक अदालत के संयोजक विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार व्यास नियुक्त किये गये हैं। जल कर, सम्पत्ति कर के साथ-साथ विद्युत अधिनियम के तहत लम्बित व प्रीलिटिगेशन स्तर के राजीनामा योग्य मामलों में 8 जुलाई तक शासन द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ दिया जायेगा। लोक अदालत में आपराधिक, सिविल प्रकृति के मामले जो राजीनामे के योग्य हैं, के साथ-साथ चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर दावा दुर्घटना के मामले, श्रम न्यायालय में लम्बित मामले, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, वैवाहिक प्रकृति के अन्य मामले आदि के साथ-साथ प्रीलिटिगेशन स्तर के बैंक, विद्युत विभाग एवं महिला थानों में लम्बित काउंसलिंग स्तर के मामले, इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित मामले लगभग 4500 से ज्यादा एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के लगभग 8 हजार से ज्यादा मामले रखे गये हैं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र चडार ने बताया कि 8 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सम्बन्धित खण्डपीठों, न्यायालयों एवं सम्बन्धित नगर निगम झोन कार्यालय में उपस्थित होकर अपने-अपने मामलों का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण करवा कर शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं।