top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की टॉपर भावना संघवी होगी लोकसभा स्पीकर और मुख्यमंत्री के हाथों इंदौर में सम्मानित

उज्जैन की टॉपर भावना संघवी होगी लोकसभा स्पीकर और मुख्यमंत्री के हाथों इंदौर में सम्मानित


 

उज्जैन । न्यूज़ चैनल IBC24 द्वारा स्थापित स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2017 का आयोजन 7 जुलाई को इंदौर में किया जाएगा। लोकसभा की स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्री पारस जैन और शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का ख़ास आकर्षण सुप्रसिद्ध "सुपर 30" के संस्थापक आनंद कुमार होंगे। इस अवसर पर उज्जैन जिले में अव्वल आईं भावना संघवी को लोकसभा की स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन के द्वारा स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से नवाजा जाएगा। स्कॉलरशिप के तहत प्रशस्ति पत्र के साथ 50 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जायेगी।

Leave a reply