top header advertisement
Home - उज्जैन << पुजारी राघवेंद दास को निर्मोही अखाड़े ने बनाया महंत

पुजारी राघवेंद दास को निर्मोही अखाड़े ने बनाया महंत


उज्जैन @ निर्मोही अखाड़े ने गुरूवार को पुजारी राघवेंद दास को महंत की उपाधि दी। सिंहस्थ महापर्व के बाद गुरूवार को यह पहला कार्यक्रम हुआ। इसमें मंदिर और पुजारी को अखाड़े के तहत दर्जा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में सभी सभी अखाड़ों के महंत, महामंडलेशवर जुटे।

       निमोर्ही अखाड़े के अंतर्गत दादू मठ में गढ़कालका मंदिर के पास स्थिरमन गणेश के पुजारी राघवेंद्र दास को महंत की उपाधि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में 13 अखाड़ों के स्थानीय संत महंत और अन्य धमाचर्य की मौजूदगी में राघवेंद्र दास को महंत बनाया गया। महामंडलेश्वर गुरु ज्ञान दास के सानिध्य में रामेश्वर दास को महंत की पदवी दी गई। सिंहस्थ के बाद पहले बने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत महंत मौजूद थे।

       कार्यक्रम में पुजारी राघवेंद्र दास के साथ मंदिर को भी मठ का दर्जा दिया गया। स्थिरमन गणेश मंदिर भगवान राम द्वारा स्थापित माना जाता है। अब मंदिर में मठ के अनुसार धार्मिक गतिविधियों का संचालन होगा।

Leave a reply