कल से शुरू होगी इंदौर-उज्जैन-गुवाहाटी एक्सप्रेस
उज्जैन @ इंदौर-उज्जैन-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार से शुरू होगी। शुक्रवार दोपहर 12 बजे इंदौर में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गोवा से रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। ट्रेन दोपहर 1.30 बजे उज्जैन आएगी। ट्रेन शुरू होने से मालवा का संपर्क सीधे गुवाहाटी से हो जाएगा। अब तक वहां के लिए कोई ट्रेन नहीं थी। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने 26 जून 2016 को इसकी घोषणा की थी। इसके बाद सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने भी प्रयास किए। ट्रेन के उज्जैन आने पर रेलवे उपभोक्ता संघ और रेलवे सलाहकार समिति की अगुवाई में स्टेशन पर गार्ड व लोको पायलेट का साफा बांधकर स्वागत किया जाएगा।