top header advertisement
Home - उज्जैन << वैश्य घटकों के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 13 जुलाई को

वैश्य घटकों के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 13 जुलाई को


उज्जैन। वैश्य फेडरेशन म.प्र (वैश्य महासम्मेलन) इकाई उज्जैन द्वारा 13 जुलाई को वैश्य घटकों के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। 

फेडरेशन के जिला महामंत्रीद्वय एवं कार्यक्रम संयोजक अम्बालाल माहेश्वरी एवं डाॅ. संजीव जैन के अनुसार वैश्य फेडरेशन के सभी घटक समाज जिसमें जैन, अग्रवाल, पोरवाल, माहेश्वरी, खंडेलवाल, नीमा, विजयवर्गीय, मोढ़ वडिया, मेढ़तवाल, केसरवानी, माथुर वैश्य, सोनी, चैरसिया, जायसवाल आदि घटक समाज के मेधावी छात्र-छात्रा जिन्होंने कक्षा 9, 10, 11, 12वीं एवं महाविद्यालयीन कक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये, उनका सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह के लिये सभी घटक समाजों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर उनको घटक के बच्चों की जानकारी 12 जुलाई तक एकत्रित करने का आग्रह किया है। मेधावी विद्यार्थियों की प्रविष्टि स्टील काॅर्नर पटनी बाजार, गोपाल हेटेज होटल नईम बेग मार्ग, अशोक टी सेंटर फव्वारा चैक, माहेश्वरी नमकीन फ्रीगंज, बजाज सीमेंट नानाखेड़ा, ओढ़नी साड़ी सखीपुरा एवं जैन नमकीन इंदिरा नगर पर जमा करा सकते हैं। प्रविष्टि के साथ बायोडाटा एवं 75 प्रतिशत अंक की मार्कशीट लगाना आवश्यक है। 

Leave a reply