बारिश में पानी से घिरा जाएंगे 6 से अधिक गांव
ठेकेदार ने सड़क, पुलिया अधूरी छोड़ी-विधायक को कई बार शिकायत-बारिश में गांवों का टूट जाएगा संपर्क
उज्जैन। उज्जैन के पास घटिया तहसील में पंचेड़ गांव सहित आसपास के करीब 6 से ज्यादा गांव के ग्रामीणों को बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ठेकेदार द्वारा अधूरा काम छोड़कर भाग जाने से ग्रामीण क्षिप्रा नदी और नाले के बीच घिरा गए हैं जिससे बारिश में न तो बच्चे पढ़ने जा पाएंगे और न ही कोई गांव से बाहर निकल पाएगा।
ग्रामवासियों के अनुसार फरवरी माह में ठेकेदार ने सड़क तथा पुलिया के निर्माण कार्य की शुरूआत की थी लेकिन काम अधूरा छोड़कर ही ठेकेदार भाग गया। बारिश सर पर है और गांव के एक ओर क्षिप्रा है तो दूसरी तरफ नाला मुख्य सड़क को जोड़ने वाली पुलिया नहीं बनी है। ऐसे में पंचेड़ के अलावा बिहारिया, कालूहेड़ा, पानबिहार आदि के ग्रामीणों के सामने संकट खड़ा हो जाएगा। बारिश में वे पानी से घिर जाएंगे शहर से संपर्क टूट जाएगा और बच्चे पढ़ने नहीं जा पाएंगे। परेशान ग्रामीणों ने कई बार लिखित में विधायक सतीश मालवीय को शिकायत की लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।