गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर आज संत, महंत, महामंडलेश्वरों का सम्मान
शिर्डी साईबाबा मंदिर पर होगा भजन संध्या का आयोजन-नशा मुक्ति के लिए
लगेगी प्रदर्शनी
उज्जैन। गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत परमपूज्य संत, महंत, मुनिवर एवं
महामंडलेश्वरों का सम्मान समारोह आज गुरूवार रात्रि 8 बजे शिर्डी साईबाबा
मंदिर परिसर, चैबीस खंबा माता मंदिर के पीछे होगा। साथ ही सिंगर क्लब
इंडिया द्वारा भजनों की प्रस्तुति के साथ जागृति नशा मुक्ति केन्द्र के
सहयोग से नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक कमल गोयल के अनुसार गुरू शिष्य परंपरा के निर्वहन में
हो रहे इस सम्मान समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी अतुलानंद सरस्वती
महाराज (आचार्य शेखर), महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरी महाराज,
स्वामी रंगनाथचार्य महाराज, परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज, बालयोगी
उमेशनाथ महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी नारदानंद महाराज, श्री 108 काशीदास
त्यागी महाराज का सम्मान किया जाएगा। संतों का सम्मान राजनैतिक, सामाजिक,
धार्मिक, चिकित्सक, सीए एवं शिक्षाविदों के द्वारा किया जाएगा। सूत्रधार
मुकेश नीमा, समिति संस्थापक अशोक आचार्य, समिति अध्यक्ष जयशंकर पुरोहित,
भजन गायक एवं समिति संरक्षक दिनेश चैहान, रामप्रसाद परमार, वरिष्ठ
संरक्षक सदस्य अशोक रोकड़े, सूरज पांचाल, सुभाष कोठारी, रमेश चैधरी,
महेन्द्र मोहम्मद पुरकर, राधेश्याम पांचाल, नीरज मालवीय, जितेन्द्र
वर्मा, समाजसेवी योगेन्द्रसिंह कोकिला खेड़ी, विजय सुराना, महेन्द्र काले
सहित श्री साईधाम समिति एवं श्री शिर्डी साईबाबा द्वारकामाई (अखंडधुनी)
देवस्थान भक्त मंडल ने समस्त धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में
सपरिवार शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।