top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के 8 पाॅवर लिफ्टर इंदौर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन

उज्जैन के 8 पाॅवर लिफ्टर इंदौर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन



उज्जैन। इंदौर में आयोजित शहीद गौरव महाराणा प्रताप ट्रॉफी राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में उज्जैन जिले के शक्ति उत्तोलक शक्ति प्रदर्शन से पदक बटोरेंगे। उज्जैन से 8 सदस्यीय दल इस स्पर्धा में सहभागिता करेगा।
उज्जैन जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं सचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में इंदौर कारपोरेशन एरिया पावर लिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में श्रीराम स्पोर्ट्स ग्रुप एवं किसनसंघ द्वारा 41वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सिनीयर एवं मास्टर्स शहीद गौरव महाराणा प्रताप ट्रॉफी का भव्य आयोजन आगामी 7 से 9 जुलाई तक ऋतुराज गार्डन, इंदौर में किया जा रहा है। उक्त खेल स्पर्धा के विभिन्न ग्रुप्स में उज्जैन के पॉवर लिफ्टर पदक प्राप्त करने की उम्मीद के साथ सहभागिता करेंगे। उज्जैन जिले के 8 सदस्यीय दल में भावेश बर्वे, ध्रव नाईक, उमेश अरियाम, अरुण चैरसिया, कमलसिंह देवड़ा, प्रारब्ध जैन, प्रतीक वर्मा, मौलिक पटेल चयनित किये गये है। दल के कोच पूर्व मिस्टर इंडिया जिंतेंद्रसिंह कुशवाह एवं मेनेजर भूपेंद्रसिंह बैस नियुक्त किये गये है। स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र पर बेस्ट ऑफ लक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में पार्षद मुजफ्फर हुसैन, गजेंद्र मेहता, सुरेन्द्रमालवीय, शकेब कुरेशी आदि उपस्तिथ थे।

Leave a reply