top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्य प्रसन्न ऋषि का ससंघ मंगल प्रवेश आज

आचार्य प्रसन्न ऋषि का ससंघ मंगल प्रवेश आज


 

उज्जैन। आचार्यश्री प्रसन्न ऋषि गुरुदेव का आज गुरूवार को लक्ष्मीनगर दिगंबर जैन मंदिर पर मंगल प्रवेश होगा यहां से जुलूस के रूप में गुरूदेव प्रमुख मार्गो से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग पहुंचेंगे।

जैन समाज के सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि बुधवार 4.15 बजे गुरूदेव का ससंघ विहार ग्राम नरवर से उज्जैन के लिए हो गया। रात्रि विश्राम देवास रोड़ स्थित राजेंद्र शोध संस्थान स्थान पर किया। आज सुबह आचार्यश्री का ससंघ मंगल प्रवेश होगा। विहार के दौरान गुरूदेव के साथ इंद्र चंद्र जैन, महेंद्र लुहाड़िया, शैलेन्द्र सूरजमल जैन, कैलाश मामा, अशोक शाहकार, नीलेश सेठी, ऋषभ शाह, निखिल निनायक, अभय शाह, अनिल मामा, संजय बोहरा, ललित सेठी, ऋतू जैन, मनीष जायसवाल, मनोज लश्करी, शशि भूषण जैन, राहुल जैन, कालू आदि शामिल हैं। 

Leave a reply