top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में सप्लाय हो रहा गंदा पानी, लोग हो रहे बीमार

शहर में सप्लाय हो रहा गंदा पानी, लोग हो रहे बीमार


 

कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर से मिलकर शहर को स्वच्छ और भरपूर पानी देने की मांग की

उज्जैन। शहर में प्रतिदिन सप्लाय हो रहे गंदे पानी और इसके कारण फैल रही बीमारियों के संबंध में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल बुधवार को महापौर से मिला। पार्षद दल ने कहा शहर में कृतिम पेयजल समस्या उत्पन्न हो रही है, गंदे पानी के कारण छोटे-छोटे बच्चे डायरिया, हैजा जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। डेम पर ट्रीटमेंट संयंत्र प्लांट पर केमिस्ट नहीं होने से केमिकल की मात्रा का भी मापदंड नहीं है जिससे जनता को प्रदूषित पानी मिल रहा है। स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्रारंभ कराने की भी पार्षद दल ने मांग की गई। 

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार शहर में स्थापित पानी की टंकियों को पूरी क्षमता से नहीं भरा जा रहा जिससे शहर में पानी सप्लाय पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रहा और लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सभी वार्डों में स्थापित हैंडपंपों में अधिकांश की स्थिति खराब है जिसकी तरफ विभाग का कोई ध्यान नहीं है। शहर की अनेक बस्तियों में पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है ऐसे में हैंडपंपों पर निर्भरता रहती है इसलिए हैंडपंपों को दुरूस्त करवाना आवश्यक है। हैंडपंपों पर पानी की मोटर एवं टंकियां स्थापित की जाए। पार्षदो ने महापौर से पूछा बारिश समय पर नहीं होती है तो पीने के पानी की क्या व्यवस्था है। इसकी व्यवस्था हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर प्लानिंग करें। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के साथ मीना जितेन्द्र तिलकर, ताराबाई मालवीय, रेखा सुरेश गेहलोत, प्रमीला कुलदीप मीणा, हेमलता राजेन्द्र कुवाल, गुलनाज खान, हिम्मतलाल देवड़ा, सपना सांखला, जफर एहमद सिद्दीकी, विजयसिंह दरबार, आत्माराम मालवीय ने महापौर से मांग की कि तत्काल कार्यवाही करे एवं तत्काल निगम का विशेष सम्मेलन बुलाए ताकि समस्त समस्याओं के पर चर्चा हो सके। 

कांग्रेस पार्षद दल ने किया निगमायुक्त का स्वागत

राजेन्द्र वशिष्ठ के साथ पहुंचे कांग्रेस पार्षद दल ने नवागत निगमायुक्त डाॅ. विजयकुमार जे का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। निगमायुक्त ने सभी पार्षदों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया तथा सदैव विकास पथ पर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Leave a reply