आवास ऋण के लिए महाकाल प्रवचन हॉल में शिविर का आयोजन
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत सेवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैंक ऑफ इंडिया महाकाल शाखा के द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ बुधवार 5 जुलाई को दोपहर में महाकाल प्रवचन हॉल में किया गया। शिविर में योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा आवश्यक पूर्ति करवाई गई। शिविर का समापन 7 जुलाई को होगा। प्रशासक श्री एस.एस.रावत ने मंदिर में कार्यरत सेवकों से कहा कि जिस किसी भी सेवक को मकान के लिए ऋण की आवश्यकता हो तो वह महाकाल प्रवचन हॉल में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर ऋण लेने की कार्यवाही में भाग ले सकते है। शिविर में बैंक ऑफ इंडिया महाकाल शाखा के प्रबंधक श्री आर.एस.चौहान सहित बैंक के कर्मचारी एवं महाकाल के कार्यरत सेवक उपस्थित थे। अधिक जानकारी के लिए बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर सकते है। शाखा प्रबंधक श्री चौहान ने बताया कि प्रथम दिन शिविर में महाकाल मंदिर के 65 सेवकों ने ऋण के लिए संपर्क किया।