महाकाल मंदिर में आपदा प्रबंधन के लिये हुई मॉकड्रिल
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में किसी भी प्रकार की दुर्घटना को कैसे रोका जाये तथा दुर्घटना होने पर उसके प्रबंधन के संबंध में महाकाल मंदिर कार्यरत ईगल कंपनी के सुरक्षा गार्डो एवं नगर सैनिक के सैनिकों द्वारा मॉकड्रिल जूना महाकाल मंदिर के पीछे की गई। फायर ब्रिगेड के फायर अधिकारी श्री अजय सिंह राजपूत ने मॉकड्रिल करवाई और सुरक्षा गार्डो एवं नगर सैनिकों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने पर उसे किस प्रकार बुझाया जाये। इस संबंध में फायर स्प्रे कर अवगत कराया गया। इसी तरह फायर अधिकारी ने अग्निशामक यंत्र द्वारा कैसे आग को बुझाया जाये, इस संबंध में भी प्रयोग कर जानकारी दी। इस अवसर पर होमगार्ड के अधिकारी श्री के.एल.शिन्दे, श्री वीरेन्द्रसिंह तोमर, सुश्री रूबी यादव तथा सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर श्री चौहान, महिला/पुरूष सुरक्षा गार्ड तथा नगर सैनिक उपस्थित थे।