top header advertisement
Home - उज्जैन << दस्तक अभियान 15 जुलाई तक

दस्तक अभियान 15 जुलाई तक


 

उज्जैन । प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और महिला-बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से 15 जुलाई 2017 तक प्रदेश में दस्तक अभियान चलायेंगे। अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के प्रदेश में लगभग एक करोड़ बच्चों की सघन जाँच एवं उपचार किया जायेगा।

दस्तक अभियान में जन्म से पाँच वर्ष के सभी बच्चों में खून की कमी की जाँच, छ: माह से पाँच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान 9 से पॉंच वर्ष के बच्चों को विटामिन "ए" का घोल, दस्त रोग, निमोनिया और जन्म जात बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान कर नि:शुल्क जाँच-उपचार और परिवहन सेवा दी जायेगी। दस्त रोग नियंत्रण के लिये पाँच वर्ष तक के बच्चों में ओ आर एस के पैकेट्स तथा जिंक की गोलियों का वितरण किया जायेगा। इसके साथ स्वच्छता अभियान, माँ के दूध की उपयोगिता और आयोडीन नमक के सेवन के महत्व के बारे में भी परिवारों को बताया जायेगा।

Leave a reply