top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रावण-भादौ माह की सवारियों और गपंचमी पर्व की तैयारियां प्रारंभ

श्रावण-भादौ माह की सवारियों और गपंचमी पर्व की तैयारियां प्रारंभ


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादौ माह की सवारियां और नागपंचमी पर्व की तैयारियां मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। वर्ष में एक बार श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट खुलते है। पर्व की तैयारियों के लिए भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर मंदिर की साफ-सफाई एवं मंदिर में जाने के रास्ते के लोहे के चढ़ाव का दुरूस्तीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारियां और नागपंचमी पर्व की आवश्यक तैयारियां समय पूर्व पूर्ण कर ली जायेगी।

Leave a reply