भगवान महाकाल के नवागत निगमायुक्त ने दर्शन किये
उज्जैन । हाल ही में राज्य शासन द्वारा उज्जैन नगर पालिक निगम में आयुक्त के पद पर पदस्थ किये श्री विजय जे. ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना पं. गोपाल गुरू ने संपन्न करवाई। इस अवसर पर श्री विजय जे. का महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड ने प्रसाद एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया।