ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने पौधारोपण किया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने ज्योति नगर स्थित रेस्ट हाऊस परिसर उज्जैन में पौधारोपण किया। श्री जैन ने बादाम, जामुन, शीशम, नीम आदि पौधे रोपे। इस अवसर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री रजत मेहता, म.प्र. विद्युत विभाग उज्जैन क्षेत्र के अधीक्षण यंत्री श्री रवि मिश्रा, मुख्य अभियंता श्री शिवा आदि ने भी पौधारोपण किया। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि उज्जैन क्षेत्र के विद्युत विभाग के परिसरों में 16 हजार पौधों का पौधारोपण किया।