डॉ. गायकवाड़ को पसंद आईं कपड़े की थैलियां
उज्जैन। लातूर महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद एवं तीन संसदीय समितियों के
सदस्य डॉ. सुनील गायकवाड़ मंगलवार को उज्जैन प्रवास पर थे। संस्था
पर्यावरण के अध्यक्ष डॉ. विमलकुमार गर्ग ने लातूर में 1 लाख पौधे लगाने
के उनके अभियान पर अभिनंदन किया तथा शहर में संस्था द्वारा वितरित की जा
रही कपड़े की थैलियां भेंट की। सांसद ने अपने क्षेत्र में भी इस तरह की
थैलियों को प्लास्टिक थैलियों के स्थान पर प्रचलन में लाने के अभियान की
सहमति दी। आप यहां संसदीय राजभाषा समिति की बैठक में सम्मिलित होने आए
थे।