अल्फाबेट अकादमी का आज शुभारम्भ
उज्जैन। अपनी सफलतम शैक्षणिक गतिविधीयों के लिए गत अठारह वर्षो से प्रसिद्ध संस्थान पीएससी अकादमी अपनी नई शाखा के रूप में आज बुधवार प्रातः 11ः00 बजे अल्फाबेट अकादमी का भव्य शुभारम्भ स्थानिय श्रीपाल मार्ग भागसीपुरा पर करने जा रही है। कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, के.जी. 1, के. जी. 2, कक्षा 1 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए भागसीपुरा स्थित सर्वसुविधा युक्त परिसर में डिजिटल क्लास रूम सहित अनेक सुविधाऐं उपलब्ध कराई गई है। संस्थान के निदेशक नईम खान ने बताया कि शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथी केबिनेट मंत्री पारस जैन होंगे। अध्यक्षता प्रदीप पाण्डे, उपाध्यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद करेंगे। विशेष वक्ता डाॅ. शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी मदसौर होंगे। इस अवसर पर राजेन्द्र भारती (पूर्व विधायक), सुल्तान शाह लाला (पूर्व सचिव म.प्र. कांग्रेस), बुद्धिप्रकाश सोनी (अध्यक्ष नगरनिगम झोन. क्र. 4), राजेश पण्ड्या (निदेशक फ्युचर विजन काॅलेज) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही पार्षदगण मुजफ्फर हुसेन, ज़फर सिद्दीकी, रहीमशाह लाला, मीना नारायण बाथवी भी अपनी उपस्थिती से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे। नईम खान ने अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।