top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन मंडी में प्रदेशभर के सबसे उंचे दाम में बिका प्याज

उज्जैन मंडी में प्रदेशभर के सबसे उंचे दाम में बिका प्याज



451 रुपए प्रति क्विंटल में 8454 मीट्रिक टन शासकीय प्याज की हुई नीलामी
उज्जैन। उज्जैन मंडी अंतर्गत नरवर में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे
गए भंडारित प्याज की नीलामी शासन द्वारा व्यापारियों को की गई। यहां 1104
मीट्रिक टन प्याज 451 रू. क्विंटल के भाव से बिका। यह भाव प्रदेशभर में
चल रही समर्थन मूल्य पर प्याज की नीलामी में सबसे अधिक है।
मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के अनुसार मंगलवार को को घनश्यामदास
मूलचंद द्वारा 650 मीट्रिक टन प्याज 352 रू. क्विंटल, अंजलि इंटरप्राइसेस
द्वारा 1400 मीट्रिक टन प्याज 342 रू. क्विंटल एवं 2800 मीट्रिक टन प्याज
381 रू. क्विंटल, प्रदीप ट्रेडर्स द्वारा 1300 मीट्रिक टन प्याज 316 रू.
क्विंटल एवं 1104 मीट्रिक टन 451 रू. क्विंटल, शिवशक्ति ट्रेडर्स द्वारा
1200 मीट्रिक टन प्याज 445 रू. क्विंटल के भाव में खरीदा गया। उक्त
नीलामी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षितिज शर्मा, तहसीलदार शेखर
चैधरी, नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक दिलीप सक्सेना, मार्फेड से
राकेश हेडऊ, खाद्य विभाग से सिंगी, वेयर हाउस इंचार्ज तोलानी जी, वरिष्ठ
व्यापारी गोविन्द खंडेलवाल तथा जीतेन्द्र अग्रवाल, दिनेश सोडंग, ओमप्रकाश
पाटीदार, दीपक पमनानी, नई दिल्ली से हिन्दुस्तान अनियन कारपोरेशन से
किशन, रामकरण, मंडी सचिव ओ.पी.शर्मा की उपस्थिति में नीलामी संपन्न हुई।
 

Leave a reply