top header advertisement
Home - उज्जैन << युवती ने फोन कर युवक को बुलाया, परिजनों ने बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा

युवती ने फोन कर युवक को बुलाया, परिजनों ने बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा


दो युवकों को आई गंभीर चोटे, पुलिस ने मामूली धाराओं में किया प्रकरण दर्ज-एसपी से शिकायत

उज्जैन। रतलाम के युवक को युवती से फोन कराकर उज्जैन बुलाने के बाद परिजनों द्वारा जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने एसपी के समक्ष पहुंचकर बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

सुरेशचंद्र जाजोरिया निवासी रतलाम ने एसपी के समक्ष शिकायत की कि उनके पुत्र जयेश जाजोरिया और उसके दोस्त दीपक कुशवाह को मोना राठौर ने फोन कर बड़नगर के भुवासा गांव में अपने मामा के यहां 2 जुलाई को बुलाया था। मोना के परिवारवालों ने पहले से ही रणनीति बनाकर जान से मारने की कोशिश की। मोना रतलाम में ही हमारे घर से थोड़ी ही दूरी पर रहती थी। जयेश के साथ मोना की दोस्ती थी। इन दोनों की दोस्ती की जानकारी जब मोना के परिवारवालों को मालूम हुई तो वह लोग रतलाम आकर मोना को अपने साथ भाटपचलाना के अंतर्गत आने वाले गांव भुवासा ले गये। इसके बाद उन्होंने जयेश को मोना के जरिये फोन करके बुलाया। जयेश अपने दोस्त दीपक के साथ उससे मिलने गांव पहुंचा तो वहां पर मोना के परिजनों ने उन्हें बंधक बनाकर भैंसों के तबेले एवं खेत पर ले जाकर बांधकर बहुत मारा। मोना के परिजन जयेश और उसके दोस्त दीपक की हत्या करने पर आमादा थे लेकिन किसी ग्रामीण ने डायल 100 पर फोन लगाकर इनके साथ हो रहे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से दोनों को छुड़ाकर भाटपचलाना थाने लेकर गई। यहां पुलिस ने केवल मारपीट की धारा 323, 304, 506 व 24 में मुकदमा दर्ज कर लिया। जयेश के शरीर पर गहरे जख्म होने के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की। जयेश व दीपक दोनों रतलाम के जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। परिजनों ने एसपी से शिकायत कर अनुरोध किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। दोनों युवकों को मारने वाले 15-16 लोग थे जबकि पुलिस ने कुछ ही लोगों के खिलाफ मामूली मारपीट का मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है। 

Leave a reply