top header advertisement
Home - उज्जैन << दूसरे दिन भी जारी रही बीएसएनएल कर्मियों की भूख हड़ताल

दूसरे दिन भी जारी रही बीएसएनएल कर्मियों की भूख हड़ताल


उज्जैन। बीएसएनएल के कर्मचारियों को तीसरे वेतन समझौते को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर नेशनल फोरम आॅफ बीएसएनएल के आव्हान पर देवासगेट स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर 3 जुलाई से शुरू हुई भूख हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। 

सुरेश थोप्टे के अनुसार भूख हड़ताल में एनपीटीई एवं बीटीईयू बीएसएनएल के जिला सचिव रमेश कारपेंटर एवं विजयकुमार पंड्या, विक्रम शर्मा, जगदीश कुमावत, एल.एन. बिनेकर, लक्ष्मीनारायण बौरासी, रघुनाथ चैहान, पूर्व प्रदेश सचिव आर.के. दीक्षित सहित अन्य यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a reply