top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर का पहला सार्वजनिक उद्यान जहां होगा खुला जिम

शहर का पहला सार्वजनिक उद्यान जहां होगा खुला जिम



साईधाम काॅलोनी में हुआ उद्यान जीर्णोध्दार कार्य का भूमिपूजन, लगेंगे
झूले, लाईट, पाथवे, लाॅन
उज्जैन। शहर का पहला खुला जिम वार्ड 35 स्थित साईधाम काॅलोनी के उद्यान
में बनने जा रहा है। यहां क्षेत्रीय पार्षद नीलू रानी खत्री के प्रयासों
से 7 लाख की लागत से उद्यान का जीर्णोध्दार कार्य किया जा रहा है जिसके
तहत जिम उपकरण भी लगेंगे।
युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विकास खत्री के अनुसार मंगलवार को महापौर मीना
जोनवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह, निगम सभापति सोनू गेहलोत, झोन
अध्यक्ष संतोष यादव, पार्षद नीलू रानी खत्री द्वारा उद्यान जीर्णोध्दार
कार्य का भूमिपूजन किया गया। उद्यान में लाइटिंग, पाथवे, झूले, लॉन
निर्माण के साथ पौधे लगाए जाएंगे वहीं जिम उपकरण स्थापित होंगे। भूमिपूजन
अवसर पर संजय राजोरिया, मनीष श्रीवास्तव, पार्षद गीता राजेश चैधरी, रिंकू
दीपक बेलानी, सुनीता बैरागी, उपमा चैहान, रेखा चैधरी, कमल श्रीवास्तव,
रजनी तिवारी, कार्तिक मिश्रा, रवि माली, हेमराज बागवान, देवनारायण शुक्ला
आदि उपस्थित थे।

Leave a reply