top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर के बाहर आॅटो, गुमटीवाले दर्शनार्थियों को कर रहे परेशान

महाकाल मंदिर के बाहर आॅटो, गुमटीवाले दर्शनार्थियों को कर रहे परेशान


उज्जैन। पुलिस-प्रशासन की अनदेखी के कारण महाकाल मंदिर में बाहर से आने वाले श्रध्दालुओं को आॅटोवाले तथा गुमटीवाले परेशान कर रहे हैं। प्री पेड बूथ यहां दिखावे के लिए लगा है, यहां दिनभर में 10 पर्ची भी नहीं कटती वहीं गुमटीवालों के कारण महाकाल चैराहे पर आए दिन जाम लगता रहता है। कई बार महाकाल मंदिर प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। 

महाकाल थाने के सामने स्थित आॅटो स्टैंड पर आॅटो चालक मनमाने ढंग से आॅटो लगाते हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटना और टूटफूट होती रहती है। यहां पुलिस द्वारा प्रीपेड बूथ लगाया गया है लेकिन यह केवल नाम का है। पुलिसकर्मी बंदी लेकर आॅटो वालों को मनमानी की इजाजत देते हैं जिसके कारण श्रध्दालुओं से आॅटो चालक मनमाना शुल्क वसूल कर रहे हैं। कई बार शिकायतें करने के बाद भी पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं फूल प्रसाद की गुमटियां लगाने वाले एकदम पकड़ने जैसी हरकतें श्रध्दालुओं के साथ करते हैं, कई बार अश्लील फब्तियां कसते इन्हें देखा जा सकता है। कुछ समय पूर्व नगर निगम और प्रशासन द्वारा गुमटियां हटाई गई थी लेकिन फिर से लगने लगी हैं। यह लोग प्रतिदिन 100 रूपया पुलिसकर्मियों को देते हैं जिसके कारण पुलिसकर्मी भी इन लोगों को पूरी छुट देते हैं श्रध्दालुओं से अभद्रता करने तथा रूपये एंठने और मनमाने स्थान पर गुमटियां लगाने की। 

Leave a reply