top header advertisement
Home - उज्जैन << सनसनीखेज एवं जघन्य अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सनसनीखेज एवं जघन्य अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


 

      उज्जैन । सनसनीखेज एवं जघन्य अपराधों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज मंगलवार को बृहस्पति भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने पुलिस एवं अभियोजन विभागों से प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निराकरण की समीक्षा की। बैठक में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एएसपीद्वय श्री विनायक वर्मा व श्री विजय खत्री, उप संचालक अभियोजन श्री साकेत व्यास, जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजकुमार नेमा तथा जिले से आये हुए एडीपीओ आदि उपस्थित थे।

      बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उनका निराकरण त्वरित गति से करने के लिये विभागों को समन्वय से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने समय-सीमा में प्रकरणों की प्रस्तुति एवं आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि प्रकरणों के नोडल अधिकारी अभियोजन अधिकारियों के साथ सतत सम्पर्क में रहें।

      कलेक्टर ने जिले में एडीपीओ कार्यालयों में फर्नीचर, टॉयलेट इत्यादि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि एडीपीओ प्रस्ताव बनाकर सम्बन्धित एसडीएम को दें। इसके लिये धनराशि की व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर ने सभी एडीपीओ को प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा गंभीरता से करने के लिये भी निर्देशित किया। बैठक में जिला बदर, रासुका तथा अन्य मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।

Leave a reply